Get App

Heavy Rain Alert: कभी भी दिल्ली में दस्तक दे सकता है मानसून, उमस वाली गर्मी से राहत, भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rain Alert : मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 36 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के बाकी हिस्सों में भी मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल है। दक्षिण-पश्चिम मानसून पहले ही काफी इलाकों में पहुंच चुका है और अब ये उत्तरी अरब सागर के बचे हिस्सों में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और पंजाब के कई हिस्सों में अब यह धीरे-धीरे और आगे बढ़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 10:59 PM
Heavy Rain Alert: कभी भी दिल्ली में दस्तक दे सकता है मानसून, उमस वाली गर्मी से राहत, भारी बारिश का अलर्ट
Heavy Rain Alert: मानसून के 25 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है

Heavy Rain Alert : राजधानी दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों बारिश का मौसम बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ आंधी की आशंका जताई है। दिल्ली में उसम वाली गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

जारी हुआ येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। 25 जून को हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ छोटे-छोटे छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इससे ये संकेत मिलते हैं कि दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार जल्दी पहुंच सकता है, जबकि आमतौर पर यह 27 जून के आसपास आता है। दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम और IGI एयरपोर्ट जैसे इलाकों में पहले ही हल्की बारिश हो चुकी है। इसके अलावा, एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम और हरियाणा के सफीदों, जींद, पानीपत में भी आज ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

दिल्ली में 25 जून को आएगा मानसून!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें