Mythical Dragon: पौराणिक कथाओं में समुद्रों में उड़ने वाले ड्रैगन का जिक्र है जो हमेशा से लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे है। उनकी विशालकाय शरीर और जादुई शक्ति को लेकर आज भी कई तरह की कहानियां चलती है। लेकिन क्या सच में ये ड्रैगन कभी धरती पर उड़ते थे? हाल ही में चीन में एक ऐसे प्राचीन जीव के जीवाश्म खोजे गए हैं जो 24 करोड़ साल पुराने है। ये जीवाश्म पत्थरों के बीच में सुरक्षित पाए गए है। जीवाश्म विज्ञानियों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम अब दक्षिण-पश्चिमी चीन में इन जीवाश्मों का अध्ययन कर रही है। ये जीवाश्म डिनोसेफलोसौरस ओरिएंटलिस (Dinocephalosaurus orientalis) नामक एक लंबी गर्दन वाले समुद्री सरीसृप के हैं, जिसकी असाधारण दिखावट बिल्कुल पौराणिक ड्रैगन जैसी है।