Get App

Suryakumar Yadav: एशिया कप फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव पर ICC का एक्शन, जानें क्या हुआ फैसला

Suryakumar Yadav : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी एक्शन लिया है। ICC की ओर से भारत के खिलाफ खेले गए मैच में हारिस रऊफ पर आक्रामक इशारे और अनुचित व्यवहार के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को उनके ‘गनशॉट’ जश्न के लिए केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 7:54 PM
Suryakumar Yadav: एशिया कप फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव पर ICC का एक्शन, जानें क्या हुआ फैसला
सूर्यकुमार यादव पर ICC ने लगाया जुर्माना

 Suryakumar Yadav : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप मैच के बाद दिए गए बयान के लिए आईसीसी ने आचार संहिता उल्लंघन का दोषी माना है। इसके चलते उन पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है।

BCCI ने फैसले के खिलाफ अपील

आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उनकी टिप्पणियों को सीमा से बाहर बताया। पीटीआई के अनुसार, सुनवाई में सूर्यकुमार ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन उनका बचाव खारिज कर दिया गया।वहीं बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव पर लगे जुर्माने के फैसले के खिलाफ अपील की है।

सूर्या ने कही थी ये बात

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीसीबी ने आरोप लगाया कि सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप-ए मैच के बाद टीम की जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता जताई। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्यकुमार यादव के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया और आईसीसी में शिकायत की थी। हालांकि भारतीय कप्तान ये बयान फैन्स की भावनाओं को ध्यान में रखकर दिया था. इसे लेकर पाकिस्तानी टीम ने जानबूझकर भ्रम फैलाया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी हुआ एक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें