उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार इलाके के मोहरी गांव में एक युवक ने अपनी कथावाचक पत्नी की घर के भीतर गला घोट कर हत्या कर दी और खुद अपना भी गला काट लिया। हालांकि, जांच के बाद जो कुछ भी सामने आया वो बेहद ही चौंकाने वाला था। सचिन का किसी और महिला से अवैध संबंध था, जिसके चलते सचिन और उसकी बीवी के बीच आए दिन झगड़ा होता। फिर एक दिन ऐसे ही विवाद हुआ और गुस्से में सचिन ने कथा वाचक पत्नी बबली की हत्या कर दी और इस पूरी कहानी को गलत तरह से पेश करने के लिए अपना भी गला काट लिया।