Get App

Etawah: किसी 'दूसरी' के चक्कर में पति ने कथावाचक पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर अपना गला काट कर रच डाली पूरी कहानी, लेकिन खुल गया राज

परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी दी कि सचिन की पत्नी बबली उसका गला काट कर फरार हो गई है। अब पुलिस ने शुरुआती तौर पर घर वालों की बातों पर यकीन करते हुए सचिन को ही पीड़ित माना। सचिन बाथम को पुलिस ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के लिए भर्ती कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2025 पर 5:35 PM
Etawah: किसी 'दूसरी' के चक्कर में पति ने कथावाचक पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर अपना गला काट कर रच डाली पूरी कहानी, लेकिन खुल गया राज
Etawah: किसी 'दूसरी' के चक्कर में पति कथावाचक पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार इलाके के मोहरी गांव में एक युवक ने अपनी कथावाचक पत्नी की घर के भीतर गला घोट कर हत्या कर दी और खुद अपना भी गला काट लिया। हालांकि, जांच के बाद जो कुछ भी सामने आया वो बेहद ही चौंकाने वाला था। सचिन का किसी और महिला से अवैध संबंध था, जिसके चलते सचिन और उसकी बीवी के बीच आए दिन झगड़ा होता। फिर एक दिन ऐसे ही विवाद हुआ और गुस्से में सचिन ने कथा वाचक पत्नी बबली की हत्या कर दी और इस पूरी कहानी को गलत तरह से पेश करने के लिए अपना भी गला काट लिया।

परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी दी कि सचिन की पत्नी बबली उसका गला काट कर फरार हो गई है। अब पुलिस ने शुरुआती तौर पर घर वालों की बातों पर यकीन करते हुए सचिन को ही पीड़ित माना। सचिन बाथम को पुलिस ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के लिए भर्ती कर दिया। उसराहार थाना प्रभारी बलराम मिश्रा भी सचिन बाथम का हाल चाल लेने के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे, तो सचिन ने अपने ऊपर हुए हादसे के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार बताते हुए कागज पर अपना बयान लिख कर पुलिस को दे दिया।

पुलिस ने शुरुआती तौर पर सचिन की बातों पर यकीन किया, लेकिन पुलिस ने जब इस मसले की गहनता से जांच शुरू की तो कहानी कुछ और ही सामने निकल कर के आई। पुलिस को सचिन की बातों पर कुछ शक हुआ, तो उसने सचिन के घर की जांच करना सही समझा और उसके घर का ताला तोड़ा।

जब सचिन के घर का ताला तोड़ा गया, तो सचिन के घर के भीतर चटाई से दबा हुआ उसकी कथावाचक पत्नी बबली शास्त्री का शव बरामद किया गया है। इस सूचना पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे। इसके बाद पत्नी की हत्या करने की कहानी पूरे गांव और मुख्यालय तक बैठे हुए अफसर के सामने आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें