Dharmasthala Mass Burial: कन्नड़ यूट्यूबर समीर एमडी के खिलाफ धर्मस्थल के जनसामूहिक कब्र मामले में FIR दर्ज हुआ है। उन पर धर्मस्थल से जुड़े गलत और भड़काऊ कंटेन्ट सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दावा ये किया जा रहा है कि समीर ने AI से कंटेन्ट बनाकर वीडियो के माध्यम से गलत जानकारी फैलाई है। बता दें कि 'धर्मस्थल के सीरियल किलर कौन हैं' कैप्शन वाला उसका 24 मिनट का वीडियो पिछले शनिवार को YouTube पर अपलोड हुआ था और इसे अब तक 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।