पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। भले ही बुधवार को आई आंधी और बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन इन दिनों इतनी बरसात ऐसी है, मानों गर्म तवे पर किसी ने पानी छिड़क दिया हो और वो भांप बन कर उड़ गया हो। इस गर्मी में कूलर, पांखे और यहां तक की AC भी फेल हो रहे हैं, लेकिन उन लोगों का क्या जिन्हें ये भी नसीब नहीं। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां लोगों को भीषण गर्मी और लगातार बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। लोग राहत पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।