Get App

गर्मी से राहत पाने को बच्चों के साथ ATM में सोने को मजबूर! UP के झांसी में बिजली कटौती और हीटवेव की दोहरी मार झेल रहे लोग

UP Jhansi News: लंबे समय से लगातार बिजली कटौती के कारण सैकड़ों पुरुष और महिलाएं सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती और बिजली विभाग की ओर से कोई साफ और सही प्रतिक्रिया न मिलने से परेशान होकर निवासियों ने सड़कों पर धरना दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2025 पर 3:20 PM
गर्मी से राहत पाने को बच्चों के साथ ATM में सोने को मजबूर! UP के झांसी में बिजली कटौती और हीटवेव की दोहरी मार झेल रहे लोग
UP Heatwave: UP के झांसी में बिजली कटौती और हीटवेव की दोहरी मार झेल रहे लोग

पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। भले ही बुधवार को आई आंधी और बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन इन दिनों इतनी बरसात ऐसी है, मानों गर्म तवे पर किसी ने पानी छिड़क दिया हो और वो भांप बन कर उड़ गया हो। इस गर्मी में कूलर, पांखे और यहां तक की AC भी फेल हो रहे हैं, लेकिन उन लोगों का क्या जिन्हें ये भी नसीब नहीं। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां लोगों को भीषण गर्मी और लगातार बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। लोग राहत पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

लंबे समय से लगातार बिजली कटौती के कारण सैकड़ों पुरुष और महिलाएं सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती और बिजली विभाग की ओर से कोई साफ और सही प्रतिक्रिया न मिलने से परेशान होकर निवासियों ने सड़कों पर धरना दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई है बिजली कटौती से जूझ रहे स्थानीय लोग अब ATM बूथ में शरण लेने को मजबूर हैं। वायरल हो रही एक क्लिप में जयंती कुशवाह नाम की एक महिला और उसके तीन बेटे, जिनकी उम्र 10, 14 और 16 साल है, बिजली की समस्या से परेशान होकर आराम करते हुए ATM बूथ में दिखाई दे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें