क्या इंसान की आत्मा का कोई वजन होता है? यह सवाल सुनते ही हर किसी के मन में जिज्ञासा जाग जाती है। आत्मा को लेकर धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताएं कहती हैं कि यह अमर है, शरीर के मरने के बाद भी इसका अस्तित्व बना रहता है। लेकिन विज्ञान हमेशा से इस बात को लेकर संशय में रहा है। फिर भी, 1907 में एक अमेरिकी डॉक्टर ने ऐसा अनोखा प्रयोग किया जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। उनके इस प्रयोग के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि इंसान की आत्मा का वजन सिर्फ 21 ग्राम होता है। यही वजह है कि आज भी “21 ग्राम आत्मा का वजन” सुनते ही लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाती है और ये विषय फिल्में, किताबें और कहानियों तक में बार-बार सामने आता है।