जिंदगी में रिश्ते कई होते हैं खून के, समाज के, फर्ज के लेकिन एक रिश्ता ऐसा भी होता है जो दिल से बनता है और आत्मा तक जुड़ जाता है, वो है दोस्ती का रिश्ता। दोस्ती ना कोई समझौता मांगती है, ना कोई शर्त ये तो बस एक एहसास है जो हर मुश्किल में मुस्कुराना सिखा देता है। जब परिवार दूर हो, जब जिंदगी उलझनों से घिरी हो – तब एक दोस्त का कंधा सबसे बड़ी ताक़त बन जाता है। Friendship Day वही खास मौका है जब हम अपने उन दोस्तों को याद करते हैं जो हर हंसी और हर आंसू में हमारे साथ खड़े रहे। वो दोस्त जिन्होंने बिना कुछ कहे समझा, और हर मोड़ पर साथ निभाया।