Get App

Friendship Day 2025 Wishes: इस फ्रेंडशिप डे पर कुछ अलग कहिए, इन 30 खास शायरियों से छू लीजिए दोस्तों का दिल

Friendship Day 2025 Wishes: फ्रेंडशिप डे का मौका है अपने उन खास दोस्तों को शुक्रिया कहने का, जिन्होंने हर मोड़ पर आपका साथ निभाया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए भेजिए उन्हें दिल छू लेने वाले मैसेज, शायरी और विशेस। यहां हम लाए हैं आपके लिए 30 शानदार फ्रेंडशिप डे विशेस, जो दोस्ती को और भी मजबूत बनाएंगे

Anchal Jhaअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 10:09 AM
Friendship Day 2025 Wishes: इस फ्रेंडशिप डे पर कुछ अलग कहिए, इन 30 खास शायरियों से छू लीजिए दोस्तों का दिल
Friendship Day 2025 Wishes: अपने जिगरी दोस्तों को भेजें ये 30 इमोशनल और फनी मैसेज

जिंदगी में रिश्ते कई होते हैं खून के, समाज के, फर्ज के लेकिन एक रिश्ता ऐसा भी होता है जो दिल से बनता है और आत्मा तक जुड़ जाता है, वो है दोस्ती का रिश्ता। दोस्ती ना कोई समझौता मांगती है, ना कोई शर्त ये तो बस एक एहसास है जो हर मुश्किल में मुस्कुराना सिखा देता है। जब परिवार दूर हो, जब जिंदगी उलझनों से घिरी हो – तब एक दोस्त का कंधा सबसे बड़ी ताक़त बन जाता है। Friendship Day वही खास मौका है जब हम अपने उन दोस्तों को याद करते हैं जो हर हंसी और हर आंसू में हमारे साथ खड़े रहे। वो दोस्त जिन्होंने बिना कुछ कहे समझा, और हर मोड़ पर साथ निभाया।

दोस्ती सिर्फ बचपन की बात नहीं होती, ये तो हर उम्र में नया रूप लेती है कभी स्कूल की बेंच पर, कभी कॉलेज की कैंटीन में, तो कभी ऑफिस की भागदौड़ में। इस Friendship Day पर आइए, अपने उन दोस्तों को एक खूबसूरत शायरी या मैसेज भेजें जो हमारी जिंदगी की सबसे प्यारी पूंजी हैं। क्योंकि सच्चे दोस्त हर दौर में मिलना आसान नहीं होता।

यहां फ्रेंडशिप डे के लिए विशेज दिए गए हैं

1. सच्चे दोस्त वो नहीं जो हर वक्त साथ हों, बल्कि वो होते हैं जो दूर रहकर भी हर पल यादों में रहते हैं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें