जॉब बदलना आज के कॉरपोरेट कल्चर का आम हिस्सा बन चुका है। कर्मचारियों को इससे न केवल बेहतर सैलरी मिलती है, बल्कि बेहतर पद, सुविधाएं और करियर ग्रोथ के नए रास्ते भी खुलते हैं। आमतौर पर जॉब स्विच करने पर सैलरी में 25–40% तक की बढ़ोतरी देखी जाती है, कुछ मामलों में यह 100% से अधिक भी हो सकती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी को एक जॉब स्विच में 700% सैलरी हाइक मिल सकती है?