गूगल मैप्स पर नेविगेशन फॉलो करते हुए एक ऑडी कार शनिवार को नवी मुंबई के बेलापुर में खाई में गिर गई। असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर बेलापुर नारायण पालमपल्ले ने बताया कि उन्होंने समुद्री सुरक्षा दल की नाव की मदद से कार चला रही एक महिला को बचा लिया। उन्होंने कहा, "शुक्रवार रात लगभग एक बजे हमें एक ऑडी कार के बेलापुर खाई में गिरने की सूचना मिली। हमारी टीम, मरीन सिक्योरिटी गार्ड और लोकल पुलिस के साथ, वहां पहुंची और गूगल मैप्स के अनुसार पाया कि एक महिला उल्वे की ओर जा रही थी।"