ग्रेटर नोएडा में उबर टैक्सी कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ईकोटेक-1 पुलिस ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से उबर में ड्राइवर आईडी बनाकर रोजाना हजारों रुपये की ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद उमेर (निवासी सुंदर नगरी, दिल्ली) और मुजफ्फर जमाल (निवासी भजनपुरा, दिल्ली) के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी खुद ही ड्राइवर और खुद ही सवारी बनकर लंबी दूरी की फर्जी बुकिंग करते थे।