Har Ghar Tiranga 2025: देश भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी तैयारियां के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान भी शुरू हो चुका है। तीन साल पहले शुरू हुई 'हर घर तिरंगा' अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। कैंपेन का चौथा संस्करण 2 अगस्त को शुरू हुआ। यह 15 अगस्त तक चलेगा। आजादी का 'अमृत महोत्सव' के तहत शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करना है। देशभर में समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों ने इस विचार को अपनाया है।