Get App

Har Ghar Tiranga 2025: 'स्वतंत्रता दिवस' पर 'हर घर तिरंगा' अभियान फिर शुरू, राष्ट्रव्यापी कैंपेन का ऐसे बनें हिस्सा

Har Ghar Tiranga 2025: तीन साल पहले शुरू हुई 'हर घर तिरंगा' अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। कैंपेन का चौथा संस्करण 2 अगस्त को शुरू हुआ। यह 15 अगस्त तक चलेगा। आजादी का 'अमृत महोत्सव' के तहत शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करना है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 8:51 PM
Har Ghar Tiranga 2025: 'स्वतंत्रता दिवस' पर 'हर घर तिरंगा' अभियान फिर शुरू, राष्ट्रव्यापी कैंपेन का ऐसे बनें हिस्सा
Har Ghar Tiranga 2025: 'हर घर तिरंगा' अभियान का चौथा संस्करण 2 अगस्त को शुरू हुआ

Har Ghar Tiranga 2025: देश भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी तैयारियां के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान भी शुरू हो चुका है। तीन साल पहले शुरू हुई 'हर घर तिरंगा' अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। कैंपेन का चौथा संस्करण 2 अगस्त को शुरू हुआ। यह 15 अगस्त तक चलेगा। आजादी का 'अमृत महोत्सव' के तहत शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करना है। देशभर में समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों ने इस विचार को अपनाया है।

'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों को राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और भारत की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी क्रम में 'एक राष्ट्रगान, एक झंडा और एक राष्ट्र' की भावना के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने कदम उठाए हैं। 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने की अपील की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए संस्कृति मंत्रालय ने लिखा, "हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हों और देशभक्ति की भावना जगाएं। तिरंगा स्वयंसेवक के रूप में रजिस्ट्रेशन करें, दूसरों को 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करें और अपनी 'सेल्फी विद तिरंगा' को Har Ghar Tiranga वेबसाइट पर अपलोड करें।

गृह मंत्री ने भी की जुड़ने की अपील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें