Get App

Heavy Rain Alert: अगले 5 दिन नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला! आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी चेतावनी

आंध्र प्रदेश के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गरज, तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और जरूरी एहतियात बरतने को कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 8:32 AM
Heavy Rain Alert: अगले 5 दिन नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला! आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी चेतावनी
Heavy Rain Alert: शनिवार के दिन आंध्र प्रदेश के उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है।

 आंध्र प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। विशाखापत्तनम और अमरावती के मौसम विज्ञान केंद्रों ने राज्य के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। ईनाडु की रिपोर्ट के मुताबिक, कई इलाकों में गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन एजेंसी ने लोगों सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रशासन भी किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए तैयार है। खास बात ये है कि ये बारिश न सिर्फ तापमान में गिरावट ला सकती है।

कुछ जिलों में जलभराव जैसी स्थिति भी पैदा कर सकती है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम संबंधी अलर्ट पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। अगले कुछ दिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

गरज के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी

जेंसी (APSDMA) के MD प्रखर जैन ने बताया कि आने वाले दिनों में न सिर्फ बारिश होगी, बल्कि तेज गरज और हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें