Get App

Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में झमाझम बारिश! हिमाचल में IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट', चारधाम यात्रा पर लगा बैन हटा

Weather Forecast Today: मौसम विभाग (IMD) ने इस पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताते हुए कई राज्यों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है। दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सोमवार (30 जून) सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं। इससे तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई तथा एयर क्वालिटी में सुधार हुआ

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 2:52 PM
Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में झमाझम बारिश! हिमाचल में IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट', चारधाम यात्रा पर लगा बैन हटा
Heavy Rain Alert: दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है

Heavy Rain Alert: देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून के दस्तक देने के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। लेकिन हिमाचल प्रदेश और असम जैसे राज्यों में बारिश आफत बनकर बरसी है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने इस पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताते हुए कई राज्यों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है।

इस बीच, बारिश के कारण उत्तराखंड के चार धाम यात्रा पर लगा 24 घंटे का बैन अब हट गया है। मौसम में सुधार होने के बाद पवित्र यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है। दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सोमवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं। इससे तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई तथा एयर क्वालिटी में सुधार हुआ।

IMD ने कहा कि रविवार रात और सोमवार सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश हुई। दिल्ली के सफदरजंग में सोमवार सुबह साढ़े आठ तक बीते 24 घंटे में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि इसी अवधि में पालम में 16.2 मिमी और लोधी रोड पर 17.3 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग के तीन घंटे के बारिश आंकड़ों के अनुसार, रविवार देर रात ढाई बजे से सोमवार तड़के साढ़े पांच बजे के बीच नजफगढ़ में सबसे अधिक 5.5 मिमी बारिश हुई। इसके बाद सफदरजंग में 4.4 मिमी और पालम, पूसा तथा नरेला में एक-एक मिमी बारिश हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें