Heavy Rain Alert: देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून के दस्तक देने के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। लेकिन हिमाचल प्रदेश और असम जैसे राज्यों में बारिश आफत बनकर बरसी है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने इस पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताते हुए कई राज्यों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है।
