Heavy Rain Alert: चिलचिलाती धूप और लू का कहर झेल रहे लोगों के लिए राहत वाली खबर आई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए गरज के साथ भारी बारिश की आशंका जताते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने मध्यम गरज-चमक के साथ भयंकर बारिश की चेतावनी जारी करते हुए घर के अंदर रहने और आवश्यक न होने तक किसी भी यात्रा से बचने की सलाह दी है।