जून के शुरुआत के साथ ही भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है और कई राज्यों में लोग बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश , सिक्किम , मिज़ोरम, असम या त्रिपुरा – मणिपुर सब जगह भारी बारिश से एक सी तस्वीर निकल कर आ रही है। सड़कों से लेकर लोगों के मकान पानी से लबालब है। भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अबतक 40 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई है।मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक बारिश का यही सिलसिला देखने को मिलेगा।