Bengaluru Airport News: केंद्र सरकार और दक्षिणी राज्यों के बीच चल रही भाषा संबंधी बहस के बीच हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) के डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से हिंदी हटा दी गई है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो क्लिप इस समय तेजी से वायरल हो रही है। इसमें यूजर का दावा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने सभी साइनबोर्ड से हिंदी भाषा हटा दी है। अब वहां हवाई यात्रियों को सिर्फ कन्नड़ और अंग्रेजी में ही जानकारी दी जा रही है।