Credit Cards

'मेरा अपहरण हुआ और गाजीपुर में छोड़ दिया' सोनम रघुवंशी ने तोड़ी चुप्पी, पति राजा की हत्या के बाद हुई गिरफ्तारी

Raja Murder Case: हालांकि, मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई है, जब कपल शादी के कुछ ही दिनों बाद मेघालय हनीमून मनाने गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने दावा किया कि वह इस मामले में आरोपी नहीं, बल्कि पीड़ित है। उसने यह भी आरोप लगाया कि अपहरण के बाद उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छोड़ दिया गया

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
Raja Murder Case: सोनम रघुवंशी ने तोड़ी चुप्पी, पति राजा की हत्या के बाद हुई गिरफ्तारी

पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का पहला बयान सामने आया है। सोनम को खुद बेगुनाह बताया और अपने अपहरण की बात कही है। सोनम ने कहा,"मुझे अगवा कर लिया गया था और अपहरण करने वालों ने मुझे गाजीपुर में छोड़ दिया।" हालांकि, मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई है, जब कपल शादी के कुछ ही दिनों बाद मेघालय हनीमून मनाने गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने दावा किया कि वह इस मामले में आरोपी नहीं, बल्कि पीड़ित है।

उसने यह भी आरोप लगाया कि अपहरण के बाद उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छोड़ दिया गया, जहां से उसने अपने भाई को फोन किया। सोनम को वाराणसी-गाजीपुर मेन रोड पर एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया।

ढाबे के एक कर्मचारी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि 8 जून की देर रात एक महिला उसके ढाबे पर आई थी और रो रही थी। उसने अपने परिवार को फोन करने के लिए फोन भी मांगा। कर्मचारी ने पुष्टि की कि उसने किसी को फोन करके अपने ठिकाने के बारे में बताया था।


बाद में पता चला कि सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने अपने भाई गोविंद को फोन करके बताया था कि वह उत्तर प्रदेश में है। पुलिस ने कहा कि उसने मामले में आत्मसमर्पण कर दिया है।

शुरुआत में तो राजा रघुवंशी के परिवार ने इस दावे का खंडन किया। हालांकि, बाद में राजा के भाई ने कहा कि सोनम इस वारदात में शामिल हो सकती है।

राजा के भाई ने क्या कहा?

सोनम रघुवंशी के बारे में राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, "मुझे उन 3-4 लोगों के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी, जब तक मुझे उनके नाम नहीं पता थे। राज कुशवाह का नाम सामने आया है, इसका मतलब है कि हत्या में सोनम का हाथ हो सकता है। राज कुशवाह सोनम का कर्मचारी था। वे लगातार फोन पर बात करते थे, जब उनकी शादी तय हुई थी, तब वे दोनों खुश थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसा कुछ करेगी।"

उन्होंने आगे कहा, "मेघालय सरकार दूसरों की संलिप्तता के बारे में झूठ नहीं बोल रही है... मैंने अब तक राज कुशवाह को कभी नहीं देखा, मैंने सिर्फ उसका नाम सुना है... सोनम इसमें शामिल हो सकता है... वे केवल मां कामाख्या मंदिर में पूजा करने के लिए असम जाने वाले थे। उसके बाद, उन्होंने कहा कि वे शिलॉन्ग जा रहे हैं। हमें नहीं पता कि दोनों में से किसने मेघालय जाने की योजना बनाई थी। उन्होंने कोई वापसी टिकट बुक नहीं किया था।"

सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस पर उठाए सवाल

वहीं सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह का कहना था, "मेघालय के सीएम इस मामले में झूठ बोल रहे हैं। उन पर भी CBI जांच होनी चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि CM भी झूठ बोल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जल्द से जल्द CBI को वहां भेजना चाहिए।"

वे यह भी कहते हैं, "सोनम ने अपने भाई गोविंद को फोन किया, जिसने मुझे बताया कि सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है। मेरी सरकार से अपील है कि CBI जांच कराई जाए। मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। उन्होंने कोई जांच नहीं की। मुझे 100% यकीन है कि राजा रघुवंशी की हत्या में मेघालय पुलिस का हाथ है। मैंने राजा रघुवंशी के परिवार से बात नहीं की है। सोनम और राजा शादी से पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे। यह एक अरेंज मैरिज थी। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। सिर्फ मेरे बेटे गोविंद ने रात करीब 2 बजे सोनम से बात की। सोनम खुद ही गाजीपुर के ढाबे पर पहुंची थी। मेघालय पुलिस इस मामले में सोनम को फंसाने की कोशिश कर रही है। अगर CBI जांच होती है, तो मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाऊंगा। मेघालय के पुलिस स्टेशन के अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।"

Raja Murder Case: सोनम बेवफा है! आशिक राज कुशवाहा है मेघालय में पति राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड!

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।