Raja Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्याकांड मामले में पुलिस ने पत्नी सोनम के साथ आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी अभी फरार है। राज कुशवाहा कथित तौर पर सोनम रघुवंशी का पूर्व परिचित है। लोग इसको सोनम का बॉयफ्रेंड भी बता रहे हैं। राज कुशवाहा सहित 3 आरोपी इंदौर पुलिस ने पकड़े गए हैं। सोनम को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस सबको लेकर अपने यहां जाएगी। शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या क्यों हुई इसका खुलासा मेघालय पुलिस जल्द ही करेगी। इंदौर पुलिस ने हत्या की वजह स्पष्ट नहीं की है।
मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन संदिग्धों को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर और इसके आस-पास से हिरासत में लिया गया है। जबकि चौथे संदिग्ध की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने पत्रकारों को बताया कि इंदौर पुलिस और मेघालय पुलिस के रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात चलाए गए साझा अभियान में राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इंदौर के रहने वाले इन संदिग्धों की पहचान राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत के रूप में हुई है। दंडोतिया ने बताया कि इनमें से दो लोगों को इंदौर से पकड़ा गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को इस शहर के पास से हिरासत में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया, "मेघालय पुलिस तीनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मिलने वाले तथ्यों के आधार पर मेघालय पुलिस अगला कदम उठाएगी।"
उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का चौथा संदिग्ध आनंद फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। दंडोतिया ने बताया कि राजा रघुवंशी की पत्नी 25 वर्षीय सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली है। उन्होंने बताया अपने पति के साथ हनीमून मनाने मेघालय गई सोनम की उसकी सास से 23 मई को आखिरी बार फोन पर बात हुई थी जिसके बाद परिवार से उसका संपर्क कट गया था।
अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है।
राजा की सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।