Get App

'मेरा अपहरण हुआ और गाजीपुर में छोड़ दिया' सोनम रघुवंशी ने तोड़ी चुप्पी, पति राजा की हत्या के बाद हुई गिरफ्तारी

Raja Murder Case: हालांकि, मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई है, जब कपल शादी के कुछ ही दिनों बाद मेघालय हनीमून मनाने गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने दावा किया कि वह इस मामले में आरोपी नहीं, बल्कि पीड़ित है। उसने यह भी आरोप लगाया कि अपहरण के बाद उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छोड़ दिया गया

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 1:34 PM
'मेरा अपहरण हुआ और गाजीपुर में छोड़ दिया' सोनम रघुवंशी ने तोड़ी चुप्पी, पति राजा की हत्या के बाद हुई गिरफ्तारी
Raja Murder Case: सोनम रघुवंशी ने तोड़ी चुप्पी, पति राजा की हत्या के बाद हुई गिरफ्तारी

पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का पहला बयान सामने आया है। सोनम को खुद बेगुनाह बताया और अपने अपहरण की बात कही है। सोनम ने कहा,"मुझे अगवा कर लिया गया था और अपहरण करने वालों ने मुझे गाजीपुर में छोड़ दिया।" हालांकि, मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई है, जब कपल शादी के कुछ ही दिनों बाद मेघालय हनीमून मनाने गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने दावा किया कि वह इस मामले में आरोपी नहीं, बल्कि पीड़ित है।

उसने यह भी आरोप लगाया कि अपहरण के बाद उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छोड़ दिया गया, जहां से उसने अपने भाई को फोन किया। सोनम को वाराणसी-गाजीपुर मेन रोड पर एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया।

ढाबे के एक कर्मचारी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि 8 जून की देर रात एक महिला उसके ढाबे पर आई थी और रो रही थी। उसने अपने परिवार को फोन करने के लिए फोन भी मांगा। कर्मचारी ने पुष्टि की कि उसने किसी को फोन करके अपने ठिकाने के बारे में बताया था।

बाद में पता चला कि सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने अपने भाई गोविंद को फोन करके बताया था कि वह उत्तर प्रदेश में है। पुलिस ने कहा कि उसने मामले में आत्मसमर्पण कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें