पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का पहला बयान सामने आया है। सोनम को खुद बेगुनाह बताया और अपने अपहरण की बात कही है। सोनम ने कहा,"मुझे अगवा कर लिया गया था और अपहरण करने वालों ने मुझे गाजीपुर में छोड़ दिया।" हालांकि, मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई है, जब कपल शादी के कुछ ही दिनों बाद मेघालय हनीमून मनाने गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने दावा किया कि वह इस मामले में आरोपी नहीं, बल्कि पीड़ित है।