भारत 15 अगस्त 2025, शुक्रवार को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहा है। राजधानी नई दिल्ली में इस मौके की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं और शहर में देशभक्ति का माहौल हर गली और कोने में महसूस किया जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से देशवासियों को अपना 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण देंगे। इस समारोह में 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, जो भारत की स्वतंत्रता और शौर्य की प्रतीक है। समारोह को देशभर में प्रमुख टीवी चैनल्स, यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देखा जा सकेगा।