भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को अमेरिका के सीएटल की प्रतिष्ठित स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा फहराया गया। स्पेस नीडल को 1962 में वर्ल्ड फेयर के लिए बनाया गया था। 605 फीट ऊंचाई वाल यह टावर यूएस पैसेफिक नॉर्थवेस्ट रीजन के टेक्नोलॉजी आधारित भविष्य का प्रतीक है। इस मौके पर सीएटल में कान्सल जनरल ऑफ इंडिया के साथ शहर के मेयर ब्रुश हेरैल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान टेक्नोलॉजी के बड़े हब के रूप में सीएटल की प्रगति में अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के योगदान की तारीफ हुई।