Get App

Independence Day: अमेरिका में पहली बार सीएटल की प्रतिष्ठित स्पेस नीडल पर फहरा भारतीय तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएटल के कैरी पार्क में 15 अगस्त को खास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोगों के अलावा कई प्रतिष्ठित और सम्मानित अमेरिकी भी मौजूद थे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:51 AM
Independence Day: अमेरिका में पहली बार सीएटल की प्रतिष्ठित स्पेस नीडल पर फहरा भारतीय तिरंगा
स्पेस नीडल को 1962 में वर्ल्ड फेयर के लिए बनाया गया था। 605 फीट ऊंचाई वाल यह टावर यूएस पैसेफिक नॉर्थवेस्ट रीजन के टेक्नोलॉजी आधारित भविष्य का प्रतीक है।

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को अमेरिका के सीएटल की प्रतिष्ठित स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा फहराया गया। स्पेस नीडल को 1962 में वर्ल्ड फेयर के लिए बनाया गया था। 605 फीट ऊंचाई वाल यह टावर यूएस पैसेफिक नॉर्थवेस्ट रीजन के टेक्नोलॉजी आधारित भविष्य का प्रतीक है। इस मौके पर सीएटल में कान्सल जनरल ऑफ इंडिया के साथ शहर के मेयर ब्रुश हेरैल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान टेक्नोलॉजी के बड़े हब के रूप में सीएटल की प्रगति में अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के योगदान की तारीफ हुई।

सीएटल के कैरी पार्क में स्वागत समारोह का आयोजन

बाद में कान्सल जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से शहर के खूबसूरत कैरी पार्क में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में अमेरिकी भारतीय लोगों ने हिस्सा लिया। अमेरिकी सांसद एडम स्मिथ, वॉशिंगट सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस माननीय डेबरा एलस स्टीफंस, सीएटल के पोर्ट कमिश्नर सैम चो और सीएटल पार्क एंड रिक्रिएशन के सुपरीटेंडेंट/डायरेक्टर एपी डियाज भी इस मौके पर उपस्थित थे। उन लोगों ने बताया कि स्पेस नीडल पर लहराता भारतीय तिरंगा इंडिया और पैसेफिक नार्थवेस्ट के बीच के मजबूत रिश्ते और इस इलाके की विविधता का सम्मान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें