Get App

Indian Railways: इस ट्रेन में लगता है लंगर, थाली-कटोरी लेकर जाएं, भरपेट मिलेगा भोजन

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बैठे-बैठे ही उनका मनपसंदीदा खाना मिल जाता है। इसके लिए रेलवे की ओर से सर्विस मुहैया कराई जाती है। हालांकि इस खाने के लिए यात्रियों को पैसे देना होता है। लेकिन एक ट्रेन ऐसी है, जिसमें यात्रियों को भरपेट भोजन मिलता है। इसमें पैसे भी नहीं देना होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2025 पर 3:54 PM
Indian Railways: इस ट्रेन में लगता है लंगर, थाली-कटोरी लेकर जाएं, भरपेट मिलेगा भोजन
Indian Railways: अमृतसर-सचखंड एक्सप्रेस में यात्रियों को लंगर सेवा दी जाती है। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है।

भारतीय रेलवे दुनिया की बेहतरीन सुविधाओं वाली रेल सेवा बनती जा रही है। रेलवे के सफर के दौरान लोगों को बहुत सारी सहूलियतें मिलती हैं। ट्रेन में बैठे-बैठे यात्रियों को भोजन मिलता है। रेलवे की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC ने अलग से साइट बनाई है। उस पर जाकर ट्रेन में बैठे-बैठे ऑनलाइन खाना मंगाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए पैसे देना होता है। लेकिन एक ट्रेन ऐसी, जिसमें फ्री में भरपेट भोजन मिलता है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में यात्रियों को लंगर सुविधा मुहैया कराई जाती है।

अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस में 29 साल से यात्रियों को फ्री खाना खिलाया जा रहा है। इस ट्रेन में भोजन ले जाने की जरूरत नहीं रहती है। 2081 किमी के सफर में यात्रियों को लंगर दिया जाता है। सचखंड एक्सप्रेस में पैंट्री भी है। लेकिन यहां पर खाना नहीं बनता है। इसकी वजह ये है कि जिस समय नाश्ता मिलता है। उस समय स्टेशन पर लंगर लगता है। जिससे खाना बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।

सचखंड एक्सप्रेस में 6 जगह मिलता है लंगर

सचखंड एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को खाने की टेंशन नहीं रहती है। उन्हें फ्री में खाना मिलता है। बीते कई सालों से इस ट्रेन में यात्रियों को स्पेशल लंगर परोसी जाता है। सचखंड एक्सप्रेस 39 स्टेशनों पर रुकती है। इस दौरान 6 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लंगर लगता है। ट्रेन भी उसी हिसाब से उन स्टेशनों पर रुकती है कि लोग आराम से लंगर लेकर खा सकें। नई दिल्ली और डबरा स्टेशन पर दोनों तरफ से सचखंड एक्सप्रेस में लंगर लगता है। जिसके लिए यात्री पहले ही तैयारी करके आते हैं। इस दौरान सभी यात्रियों के हाथ में अपने बर्तन होते हैं। कोई अमीर गरीब नहीं होता है। हर किसी को लंगर का इंतजार रहता है। जनरल से लेकर एसी कोच तक के यात्री अपने बर्तन लेकर स्टेशन पर आ जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें