Indore Missing Couple Case Twist: इंदौर कपल मामले में एक नया मोड़ आ गया है। हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी। उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। वारदात में शामिल तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार (9 जून) को बताया कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी द्वारा भाड़े पर बुलाए गए हमलावरों ने हत्या कर दी। डीजीपी ने कहा कि पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि तीन अन्य आरोपियों को रात भर चले अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।