Infosys employee arrested: इंफोसिस के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर कंपनी के बेंगलुरु कैंपस के रेस्ट रूम में विभिन्न महिला सहकर्मियों के कथित तौर 30 से अधिक वीडियो बनाने का आरोप लगा है। गिरफ्तार हुए कर्मचारी की पहचान आंध्र प्रदेश के 28 वर्षीय स्वप्निल नागेश माली के रूप में हुई है। यह घटना तब सामने आई जब 30 जून को इंफोसिस के इलेक्ट्रॉनिक सिटी कैंपस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने रेस्ट रूम में जाते समय उसके उल्टी दिशा वाले दरवाजे पर एक रिफ्लेक्शन देखा, जिससे पता चला कि कोई उसका वीडियो बना रहा है।