Get App

Jaipur Hit-and-Run: जयपुर में बेकाबू SUV कार ने 9 पैदल यात्रियों को रौंदा, 3 की मौत, 6 घायल

Road Accident in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भीड़ भरे इलाके में सोमवार रात तेज गति से जा रहे एक वाहन (SUV) ने कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वाहन को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक चला रहा था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 10:41 AM
Jaipur Hit-and-Run: जयपुर में बेकाबू SUV कार ने 9 पैदल यात्रियों को रौंदा, 3 की मौत, 6 घायल
Jaipur Hit-and-Run: नाहरगढ़ रोड पर कार द्वारा पैदल यात्रियों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है

Jaipur Hit-and-Run: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में एक हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है। सोमवार (7 अप्रैल) शाम एक तेज रफ्तार SUV कार ने सरेआम कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक चला रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने शहर के भीड़ भरे इलाके में करीब सात किलोमीटर तक तेज रफ्तार में कार दौड़ाई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुई। ड्राइवर मौके से भाग गया, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।

यह घटना सोमवार रात को हुई और अनियंत्रित कार एमआई रोड से नाहरगढ़ पुलिस थाना इलाके की संकरी गलियों में लगभग सात किलोमीटर तक दौड़ती रही। इस दौरान इस वाहन ने कई लोगों को टक्कर मारी और खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि बाद में वाहन को रोककर चालक को पकड़ लिया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि एसयूवी को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था और घटना के समय नशे में था।

शेखावत ने पीटीआई से कहा, "उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मार दी।" पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया और रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें