Jaipur Hit-and-Run: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में एक हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है। सोमवार (7 अप्रैल) शाम एक तेज रफ्तार SUV कार ने सरेआम कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक चला रहा था।