जापान में शुक्रवार की सुबह एक ऐसी खबर ने सबको हिला दिया, जिसने पूरे देश की यादों में दहशत का मंजर फिर से ताजा कर दिया। सोशल मीडिया पर “ट्विटर किलर” के नाम से कुख्यात ताकाहिरो शिराइशी को फांसी दे दी गई। इस फांसी के साथ जापान में करीब तीन साल बाद किसी को मृत्युदंड दिया गया। शिराइशी ने 2017 में नौ लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। वह सोशल मीडिया पर ऐसे युवाओं को निशाना बनाता था, जो डिप्रेशन या आत्महत्या की बात कर रहे होते। उनका भरोसा जीतकर वह उन्हें अपने अपार्टमेंट बुलाता, जहां उनकी हत्या कर देता और शवों को टुकड़ों में काटकर फ्रिज और प्लास्टिक बॉक्स में भर देता।