Get App

जापान के ‘Twitter Killer’ को दी गई फांसी! हमदर्द बनकर 9 लोगों के कर दिए टुकड़े, सभी को फ्रीजर में रखता था हैवान.

ताकाहिरो शिराइशी ने अगस्त 2017 में कानेगावा प्रान्त के जामा शहर में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया और वहीं से उसने अपना हैवानियत भरा खेल शुरू किया। उसने अपने ट्विटर/X अकाउंट पर लिखा था, “जो लोग सच में तकलीफ में हैं, मैं उनकी मदद करना चाहता हूं। कभी भी DM करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 12:12 AM
जापान के ‘Twitter Killer’ को दी गई फांसी! हमदर्द बनकर 9 लोगों के कर दिए टुकड़े, सभी को फ्रीजर में रखता था हैवान.
जापान के ‘Twitter Killer’ को दी गई फांसी! हमदर्द बनकर 9 लोगों के कर दिए टुकड़े

जापान में शुक्रवार की सुबह एक ऐसी खबर ने सबको हिला दिया, जिसने पूरे देश की यादों में दहशत का मंजर फिर से ताजा कर दिया। सोशल मीडिया पर “ट्विटर किलर” के नाम से कुख्यात ताकाहिरो शिराइशी को फांसी दे दी गई। इस फांसी के साथ जापान में करीब तीन साल बाद किसी को मृत्युदंड दिया गया। शिराइशी ने 2017 में नौ लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। वह सोशल मीडिया पर ऐसे युवाओं को निशाना बनाता था, जो डिप्रेशन या आत्महत्या की बात कर रहे होते। उनका भरोसा जीतकर वह उन्हें अपने अपार्टमेंट बुलाता, जहां उनकी हत्या कर देता और शवों को टुकड़ों में काटकर फ्रिज और प्लास्टिक बॉक्स में भर देता।

शिराइशी ने अगस्त 2017 में कानेगावा प्रान्त के जामा शहर में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया और वहीं से उसने अपना हैवानियत भरा खेल शुरू किया। उसने अपने ट्विटर/X अकाउंट पर लिखा था, “जो लोग सच में तकलीफ में हैं, मैं उनकी मदद करना चाहता हूं। कभी भी DM करें।” इस इमोशनल मैसेज के पीछे छिपा था एक राक्षस, जो उन लोगों की कमजोरी का फायदा उठाकर अपनी हवस और सनक को पूरा करता था।

हमदर्दी, रेप और हत्या

वह कहता था कि वह मरने की चाहत रखने वालों की मदद करेगा और कभी-कभी तो उनके साथ मरने की बात भी करता था। लेकिन हकीकत यह थी कि वह उन्हें बहला-फुसलाकर अपने फ्लैट में बुलाता, बलात्कार करता और फिर गला घोंटकर मार देता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें