Karnataka Bike Taxi Ban: ऐप-आधारित सवारी राइड सर्विस को दक्षिण भारत के प्रमुख राज्य कर्नाटक में बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने बुधवार (2 अप्रैल) को ऐप-आधारित राइड सर्विसेज प्रोवाइडर्स को बाइक टैक्सी सर्विस बंद करने का आदेश दिया है। अब, अगली अधिसूचना तक बाइक टैक्सी संचालित नहीं हो सकती हैं। हाई कोर्ट ने ओला (Ola), उबर (Uber ) और रैपिडो (Rapido) को अपनी बाइक टैक्सी संचालन बंद करने के लिए छह सप्ताह का वक्त दिया है।
