Get App

'183 दिन रहें दुबई में', इस कारण कोटक एएमसी के नीलेश शाह ने कहा ऐसा

Tax Loophole: अमेरिका की तरह भारत 'एग्जिट टैक्स' नहीं लगाता है लेकिन धीरे-धीरे यह ऐसे दरवाजा खोल रहा है, जो तेजी से विदेशों में रहने के दरवाजे खोल रहा है। ऐसा कोटक एएमसी के एमडी नीलेश शाह का मानना है। उन्होंने खुलासा किया कि आखिर अमीर लोग दुबई जैसी जगहों पर क्यों जा रहे हैं। नीलेश शाह ने टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव का भी आग्रह किया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 8:19 AM
'183 दिन रहें दुबई में', इस कारण कोटक एएमसी के नीलेश शाह ने कहा ऐसा
मुंबई मामले में ITAT ने सिंगापुर निवासी के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने 1.35 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत लाभ पर छूट का दावा किया था।

हाल ही में मुंबई के एक मामले में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) ने एक आदेश के तहत सिंगापुर के एक निवेशक को 1.35 करोड़ रुपये के कैपिटल गेन्स पर टैक्स से जुड़ी बड़ी राहत दी है। यह राहत उसे भारत और सिंगापुर के बीच टैक्स संधि के तहत मिली है। इस पर कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के एमडी नीलेश शाह का कहना है कि अगर आपके एलिजिबल सिक्योरिटीज पर काफी अधिक कैपिटल गेन्स टैक्स बन रहा है तो 183 से अधिक दिनों के लिए यूएई शिफ्ट हो जाइए। कोटक एएमसी के एमडी के मुताबिक इतने दिनों तक वहां शिफ्ट होने पर जो खर्च होगा, उसकी भरपाई कैपिटल गेन्स टैक्स के पैसों से हो जाएगा। उन्होंने ये बातें X (पू्र्व नाम Twitter) पर कही।

'आम के आम, गुठलियों के दाम'

टैक्स बचाने की स्ट्रैटेजी का जिक्र उन्होंने मशहूर फिल्म 'शोले' के एक डायलॉग 'आम के आम, गुठलियों के दाम' के साथ किया है। उनका यह ट्वीट हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNWI) इंडिविजुअल्स में सिंगापुर, यूएई, मॉरीशस, नीदरलैंड्स और पुर्तगाल जैसे देशों के साथ टैक्स ट्रीटीज के बढ़ते इस्तेमाल का जिक्र किया गया है। इसमें ऑर्टिकल-13 के रेजिडुएल क्लॉज के तहत म्यूचुअल फंड यूनिट्स की बिक्री से हुए मुनाफे पर केवल रेजिडेंस वाले देश में ही टैक्स लगाया जाता है, भारत में नहीं।

टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें