गुस्सा आना आम बात है, लेकिन जब गुस्से में हम अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाते और अपशब्द कह देते हैं, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। कई बार ये बात सामान्य विवाद तक सीमित रहती है, लेकिन कई बार इससे बड़ा झगड़ा या कानूनी मामला भी बन सकता है। खासकर जब गाली-गलौज सार्वजनिक जगहों पर हो या किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाए, तो कानून में इसकी सख्त पाबंदी है। भारत में गाली देना केवल असभ्यता नहीं, बल्कि अपराध भी माना जाता है।