भारत में सांपों का जिक्र आते ही ज्यादातर लोग सबसे पहले कोबरा या किंग कोबरा को याद करते हैं। फिल्मों और कहानियों में भी इन दोनों सांपों को ही सबसे डरावना दिखाया जाता है। लेकिन सच इससे बिल्कुल अलग है। भारत में सबसे ज्यादा जान लेने वाला सांप न तो कोबरा है और न ही किंग कोबरा, बल्कि एक दिखने में साधारण और खेतों में आसानी से मिलने वाला सांप है रसेल वाइपर। इसे लोग अक्सर हल्के में ले लेते हैं, लेकिन यही इसकी सबसे खतरनाक बात है। ये सांप बेहद फुर्तीला, आक्रामक और डरावनी फुंफकार वाला होता है।