Vrindavan: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मंदिर में दर्शन करने गए एक परिवार ने अपने पालतू कुत्ते को कार में ही छोड़ दिया। खड़ी कार के अंदर बंद रहने के कारण भीषण गर्मी से पांच साल के लैब्राडोर की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को श्रीयद अस्पताल के पास हुई। सोशल मीडिया पर कार के अंदर कुत्ते के तड़पने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर रोष जताया।