Get App

Video: स्कूल की किताबों ने बजट बिगाड़ा, पिता ने कैमरे के सामने खोल दी पोल

Video: सोशल मीडिया पर एक शख्स का मजेदार लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह प्राइवेट स्कूलों की महंगी किताबों पर तंज कसते हुए आज की पढ़ाई के बढ़ते खर्च पर सवाल उठा रहा है। वीडियो में शिक्षा व्यवस्था की कमियों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 1:23 PM
Video: स्कूल की किताबों ने बजट बिगाड़ा, पिता ने कैमरे के सामने खोल दी पोल
video: बच्चे की किताबों के महंगे दामों को लेकर शख्स ने बनाया वीडियो

आज के समय में आम आदमी के लिए पढ़ाई और इलाज दो सबसे बड़ी चुनौतियां बन चुकी हैं। खासकर मिडिल क्लास परिवारों के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाना अब किसी जंग से कम नहीं है। नौकरीपेशा व्यक्ति की पूरी सैलरी सिर्फ बच्चों की फीस, किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य जरूरी चीजों में ही खत्म हो जाती है। जिनकी आमदनी थोड़ी कम है, उनके लिए प्राइवेट स्कूल बस एक सपना बनकर रह गए हैं। फीस तो लाखों में है ही, ऊपर से हर साल किताबें, ड्रेस और बैग के नाम पर अलग से खर्चा।

कई स्कूल तो खुद का पब्लिकेशन थोपकर महंगी किताबें बेचते हैं, जिससे पैरेंट्स की परेशानी और बढ़ जाती है। शिक्षा अब बच्चों का भविष्य बनाने की जगह, माता-पिता की जेब हल्की करने का ज़रिया बनती जा रही है। सवाल यही है—क्या पढ़ाई अब सिर्फ अमीरों का हक बनकर रह गई है?

महंगाई, फीस और किताबों का खर्च

एक तरफ रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों ने किताबों और अन्य जरूरी सामान के नाम पर जमकर वसूली शुरू कर दी है। अब बच्चों की किताबें सुनने में कम और चांदी के गहनों जैसी लगती हैं। एक पिता ने सोशल मीडिया पर इसी दर्द को बयां किया और अब वो वीडियो वायरल हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें