Get App

Meerut Murder: पति के मर्डर के लिए आशिक की मरी मां को किया जिंदा! मुस्कान ने ऐसे रची सौरभ की हत्या की साजिश

4 मार्च को सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी। साहिल के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद, सौरभ के शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर एक सीमेंट से सीलबंद ड्रम में डाल दिया गया। हत्यारे बिना कोई सुराग छोड़े शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करते रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 4:01 PM
Meerut Murder: पति के मर्डर के लिए आशिक की मरी मां को किया जिंदा! मुस्कान ने ऐसे रची सौरभ की हत्या की साजिश
Meerut Murder: शातिर मुस्कान ने ऐसे रची थी पति सौरभ की हत्या की साजिश, आशिक साहिल भी था बेखबर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी के एक अधिकारी की उसकी पत्नी और प्रेमी के हाथों की गई हत्या के मामले गुत्थी अब सुलझती जा रही है। मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला नवंबर से ही अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की साजिश रच रही थी। मुस्कान इतनी शातिर थी कि उसने अपने प्रेमी को भी बहला फुसलाकर ये विश्वास दिला दिया था कि उसकी मरी हुई, स्नैपचैट के जरिए उससे बातचीत करती है। मुस्कान के परिवार का मानना ​​है कि उसने सौरभ की हत्या इसलिए की होगी क्योंकि, उसने कथित तौर पर शुक्ला के साथ मिलकर नशा किया हुआ था।

कैसे की हत्या की प्लानिंग?

4 मार्च को सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी। साहिल के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद, सौरभ के शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर एक सीमेंट से सीलबंद ड्रम में डाल दिया गया। हत्यारे बिना कोई सुराग छोड़े शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करते रहे।

अधिकारियों के अनुसार, मुस्कान रस्तोगी नवंबर से ही अपने पति की हत्या की साजिश रच रही थी। NDTV के मुताबिक, SP (मेरठ सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने बताया, "पूरी साजिश मुस्कान रस्तोगी ने रची थी, जिसने नवंबर में हत्या की योजना बनाई थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें