WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, लेकिन जितना ये हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, उतना ही साइबर अपराधियों के निशाने पर भी है। हाल ही में एक बेहद चालाक WhatsApp हैकिंग स्कैम सामने आया है, जो आपकी जरा-सी लापरवाही का फायदा उठाकर आपका अकाउंट हैक कर सकता है। इस धोखाधड़ी की शुरुआत होती है एक मासूम-से दिखने वाले मैसेज से, जो किसी अपने के नंबर से आता है। मैसेज में लिखा होता है कि "गलती से एक कोड तुम्हारे नंबर पर भेज दिया गया है, प्लीज इसे जल्दी भेज दो।" जैसे ही आप इस छह अंकों के कोड को शेयर करते हैं,