Get App

WhatsApp OTP Scam: दोस्त के नाम पर आए मैसेज से रहें सावधान, अकाउंट हो सकता है हैक, स्कैम से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

WhatsApp OTP Scam: आजकल WhatsApp अकाउंट हैक होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे यूजर्स की पर्सनल जानकारी खतरे में पड़ सकती है। अगर आपका अकाउंट हैक हो जाए, तो घबराने की बजाय तुरंत जरूरी कदम उठाएं। जानिए, कैसे आप अपने हैक हुए WhatsApp अकाउंट को सुरक्षित तरीके से रिकवर कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 10:33 AM
WhatsApp OTP Scam: दोस्त के नाम पर आए मैसेज से रहें सावधान, अकाउंट हो सकता है हैक, स्कैम से बचने के लिए तुरंत करें ये काम
WhatsApp OTP Scam: वॉट्सऐप अकाउंट हैक होने के संकेत जानें।

WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, लेकिन जितना ये हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, उतना ही साइबर अपराधियों के निशाने पर भी है। हाल ही में एक बेहद चालाक WhatsApp हैकिंग स्कैम सामने आया है, जो आपकी जरा-सी लापरवाही का फायदा उठाकर आपका अकाउंट हैक कर सकता है। इस धोखाधड़ी की शुरुआत होती है एक मासूम-से दिखने वाले मैसेज से, जो किसी अपने के नंबर से आता है। मैसेज में लिखा होता है कि "गलती से एक कोड तुम्हारे नंबर पर भेज दिया गया है, प्लीज इसे जल्दी भेज दो।" जैसे ही आप इस छह अंकों के कोड को शेयर करते हैं,

आपका WhatsApp स्कैमर्स के कब्जे में चला जाता है और आप अपने ही अकाउंट से बाहर हो जाते हैं। इसके बाद वे आपकी पहचान का इस्तेमाल कर दूसरों को ठगने का खेल शुरू कर देते हैं। इस लेख में जानिए, कैसे इस जाल से बच सकते हैं और अपने WhatsApp को सुरक्षित रख सकते हैं।

कैसे किया जा रहा है WhatsApp हैक?

इस साइबर हमले की शुरुआत एक बेहद भरोसेमंद दिखने वाले मैसेज से होती है, जो किसी जान-पहचान वाले के नंबर से आता है। मैसेज में लिखा होता है कि गलती से एक छह अंकों का कोड आपके नंबर पर भेज दिया गया है और उसे तुरंत शेयर करने की गुजारिश की जाती है। ये मैसेज किसी दोस्त या रिश्तेदार के नंबर से आता है, लोग बिना शक किए कोड शेयर कर देते हैं। असल में ये कोड WhatsApp का वेरिफिकेशन OTP होता है, जिसका इस्तेमाल हैकर्स आपके अकाउंट को अपने फोन में रजिस्टर करने के लिए करते हैं। जैसे ही आप कोड शेयर करते हैं, आपका WhatsApp अकाउंट उनके कंट्रोल में चला जाता है और आप लॉग आउट हो जाते हैं। इसके बाद, स्कैमर आपके नंबर से आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को यही स्कैम करने की कोशिश करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें