दिल्ली के सफदरजंग इलाके में एक ऐसा ढाबा चल रहा है जिसे जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) पर खोजें तो नहीं मिलेगा या इसका कोई बड़ा विज्ञापन भी कहीं नहीं दिखाई देगा कि रास्ते में चलते हुए नजर पड़ जाए। यहां बैठने की भी जगह नहीं है। हालांकि फिर भी इसका कारोबार ₹100 करोड़ से अधिक का है। रजिंदर दा ढाबा (Rajinder Da Dhaba) पर हर दिन भारी भीड़ होती है और इसकी वजह सिर्फ एक ही है- स्वाद। यहां पर सबसे अधिक मशहूर है चिकन करी और गलौटी कबाब। हालांकि इसकी शुरुआत बहुत छोटी हुई थी लेकिन धीरे-धीरे इसके स्वाद का ऐसा खुमार लोगों पर चढ़ा कि अब यह ₹100 करोड़ से अधिक का बिजनेस बन चुका है।
