आमतौर लाखों एंप्लॉयीज को छुट्टी लेने के लिए अपने बॉस के सामने न जाने क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते है फिर भी उनकी छुट्टियां अप्रूव नहीं होती है। हालांकि, नोएडा की एक प्रोफेशनल कनिका रैना के मैनेजर ने कुछ ऐसा कर दिया कि दुनिया 'वाह-वाह' करने लगी। बॉस के साथ कनिका की चैट का एक छोटा सा स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है। और लोग उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये लिख रहे हैं कि इससे यह साबित हो गया कि कुछ बॉस अभी भी इस दुनिया में बचे हैं जो 'Work-life balance' में यकीन रखते हैं।