Operation Sindoor in Uttarakhand Syllabus: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने के भारतीय सेना के साहसिक कदम को अब मदरसों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने भारतीय जवानों के शौर्य को सलाम करने के लिए यह फैसला लिया है। बोर्ड चाहता है कि छात्र भारतीय सेना के पराक्रम की कहानियों से परिचित हों। इसी के चलते उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने राज्य भर के मदरसों के सिलेबस में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह नया टॉपिक आलिया (इंटरमीडिएट) स्तर की क्लासेस तक पढ़ाया जाएगा।