Get App

कुत्ते कुछ लोगों को देखकर ही क्यों भौंकते हैं? कारण जानकर हैरान रह जाएंगे!

Dog: आपने देखा होगा कि आपका कुत्ता या मोहल्ले का स्ट्री डॉग कुछ लोगों को देखकर भौंकते हैं, जबकि बाकी लोग आसानी से गुजर जाते हैं। इसका कारण सिर्फ अजनबियों का डर नहीं है। कुत्ते गंध, चाल-ढाल, शरीर की भाषा और पुराने अनुभव के आधार पर अपने व्यवहार का फैसला करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 1:00 PM
कुत्ते कुछ लोगों को देखकर ही क्यों भौंकते हैं? कारण जानकर हैरान रह जाएंगे!
Dog: हर कुत्ता ताकतवर नहीं होता, कुछ डरपोक भी होते हैं।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपका पालतू कुत्ता या मोहल्ले का स्ट्री डॉग कुछ खास लोगों को देखकर अचानक जोर-जोर से भौंकने लगता है, जबकि बाकी लोग उनके पास से आराम से गुजर जाते हैं और कुत्तों को कोई फर्क नहीं पड़ता? ये सिर्फ कोई आम व्यवहार नहीं है, बल्कि इसके पीछे कुत्तों की विशेष शारीरिक और मानसिक क्षमताएं छुपी होती हैं। कुत्ते इंसानों की चाल, गंध और शरीर की भाषा से बहुत कुछ समझ लेते हैं। कुछ लोग उनके लिए अनजाने में खतरे का संकेत देते हैं, तो कुछ लोगों की चाल, हाव-भाव या पुराने अनुभव उन्हें सतर्क बना देते हैं।

इससे कुत्ते अपने इलाके और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भौंकते हैं। इस व्यवहार के पीछे डर, असुरक्षा और पुराने अनुभव भी एक बड़ा कारण होते हैं। आज हम जानेंगे कि क्यों कुछ लोग कुत्तों को तुरंत भौंकने पर मजबूर कर देते हैं।

इलाका बचाने का जूनून

कुत्तों के भीतर अपने इलाके की सुरक्षा की गहरी भावना होती है। जब कोई अनजान शख्स उनके आसपास आता है, तो उन्हें लगता है कि उनका घर, सड़क या परिवार खतरे में है। इसलिए वे भौंककर चेतावनी देते हैं – “पास मत आना!” अगर कोई व्यक्ति अचानक तेज चाल से आए, तो कुत्ते इसे और बड़ा खतरा मानकर और ज्यादा शोर मचाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें