इस सप्ताह के अंत में एक अद्भुत खगोलीय घटना का अनुभव होने वाला है, जिसे देखने का मौका देशभर के लोग पा सकेंगे। रविवार, 13 अप्रैल को रात के आसमान में 'पिंक मून' का शानदार दृश्य दिखाई देगा, जो वसंत ऋतु की पहली पूर्णिमा का प्रतीक है। हालांकि इसका नाम 'पिंक' होने के बावजूद चंद्रमा गुलाबी नहीं होगा, ये नाम वसंत में खिलने वाले गुलाबी जंगली फूल 'फ्लॉक्स' के कारण पड़ा है। ये खगोलीय घटना सुबह 5:00 बजे भारतीय समयानुसार देखी जा सकेगी, और ये एक खास अनुभव होगा। इस बार की 'पिंक मून' को 'माइक्रोमून' भी कहा जा रहा है।