Get App

Raja Murder Case: सोने की अंगूठी, चड़ियां और हार, सोनम के भाई ने राजा के घरवालों को लौटाए उनकी तरफ से दिए गए सभी गहने

Raja Raghuvanshi Murder Case: गोविंद ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने के जरिए ये सभी आभूषण सौंपते हुए कहा कि इन पर उनका कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वे राजा के परिवार ने उपहार में दिए थे और वे असल में उनके ही हैं। गोविंद ने कहा, "यह ठीक ही है कि ये गहने उन्हें लौटा दिए जाएं जिन्होंने इन्हें दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 2:43 PM
Raja Murder Case: सोने की अंगूठी, चड़ियां और हार, सोनम के भाई ने राजा के घरवालों को लौटाए उनकी तरफ से दिए गए सभी गहने
Raja Murder Case: सोने की अंगूठी, चड़ियां और हार, सोनम के भाई ने राजा के घरवालों को लौटाए उनकी तरफ से दिए गए सभी गहने

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा के परिवार को करीब 16 लाख रुपए के वो गहने लौटा दिए, जो उन्होंने सोनम को शादी में दिए थे। सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराना का आरोप है। इन गहनों में एक सोने की अंगूठी, चूड़ियां और एक हार शामिल हैं और राजा के परिवार ने सोनम को उनकी शादी के दौरान ये सब उपहार में दिए थे। हनीमून के लिए शिलांग रवाना होने से पहले सोनम ने अपने माता-पिता के घर पर ही सारे गहने छोड़ दिए थे और अपने साथ केवल मंगलसूत्र और अंगूठी ले गई थी, जो दोनों ही फिलहाल मेघालय पुलिस के पास हैं।

गोविंद ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने के जरिए ये सभी आभूषण सौंपते हुए कहा कि इन पर उनका कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वे राजा के परिवार ने उपहार में दिए थे और वे असल में उनके ही हैं। गोविंद ने कहा, "यह ठीक ही है कि ये गहने उन्हें लौटा दिए जाएं जिन्होंने इन्हें दिया था।"

इस बीच, सोनम के परिवार ने शादी के समय राजा को दिए गए किसी भी उपहार या कैश को वापस लेने से इनकार कर दिया है। सोनम के पिता ने कहा, "हमने अपनी बेटी की शादी कर दी - यह कन्यादान था। हमने जो दिया है, उसे वापस नहीं लेंगे।"

राजा हत्याकांड में दो आरोपियों को जमानत मिली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें