Raja Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्याकांड मामले में पुलिस ने पत्नी सोनम के साथ आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी अभी फरार है। राज कुशवाहा कथित तौर पर सोनम रघुवंशी का पूर्व परिचित है। लोग इसको सोनम का बॉयफ्रेंड भी बता रहे हैं। राज कुशवाहा सहित 3 आरोपी इंदौर पुलिस ने पकड़े गए हैं। सोनम को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस सबको लेकर अपने यहां जाएगी। शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या क्यों हुई इसका खुलासा मेघालय पुलिस जल्द ही करेगी। इंदौर पुलिस ने हत्या की वजह स्पष्ट नहीं की है।