राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के पास हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इंसानियत की बुनियाद पर गहरे सवाल खड़े कर दिए। एक बुजुर्ग महिला, जो दर्शन के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वॉशरूम की इमरजेंसी तलाश रही थीं, उनसे वॉशरूम इस्तेमाल करने के बदले 805 रुपये वसूले गए। इस वाकये को महिला के परिजनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा किया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया। पोस्ट में बताया गया कि कैसे होटल स्टाफ ने महिला की गंभीर हालत को नजरअंदाज करते हुए पहले भुगतान की मांग की।