Get App

राजस्थान के खाटू श्याम में बुजुर्ग महिला को लगा तगड़ा चूना, 850 रुपये आया टॉयलेट का बिल

खाटू श्याम दर्शन के दौरान एक बीमार बुजुर्ग महिला से सिर्फ 6 मिनट के वॉशरूम इस्तेमाल के लिए 805 रुपये लेना हैरान करने वाला है। यह घटना न केवल पैसे की मांग को उजागर करती है, बल्कि संवेदनशीलता की कमी और मदद की जगह पैसों की प्राथमिकता पर गंभीर सवाल उठाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 11:34 AM
राजस्थान के खाटू श्याम में बुजुर्ग महिला को लगा तगड़ा चूना, 850 रुपये आया टॉयलेट का बिल
रिसेप्शनिस्ट की बेरुखी और पैसे की मांग ने पूरे परिवार को हैरान कर दिया।

राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के पास हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इंसानियत की बुनियाद पर गहरे सवाल खड़े कर दिए। एक बुजुर्ग महिला, जो दर्शन के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वॉशरूम की इमरजेंसी तलाश रही थीं, उनसे वॉशरूम इस्तेमाल करने के बदले 805 रुपये वसूले गए। इस वाकये को महिला के परिजनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा किया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया। पोस्ट में बताया गया कि कैसे होटल स्टाफ ने महिला की गंभीर हालत को नजरअंदाज करते हुए पहले भुगतान की मांग की।

ये घटना न सिर्फ मानवीय संवेदनाओं की गिरती स्थिति को उजागर करती है, बल्कि यह सोचने पर भी मजबूर करती है कि क्या आज के समय में पैसे ने इंसानियत और करुणा से बड़ी जगह ले ली है?

कहानी की शुरुआत: एक बीमार महिला और इमरजेंसी की स्थिति

मेघा उपाध्याय ने अपने LinkedIn पोस्ट में इस पूरी घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वो अपनी मां के साथ खाटू श्याम जी मंदिर दर्शन करने आई थीं। मंदिर में लंबी कतार के दौरान उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट में तेज दर्द और उल्टी की समस्या होने लगी। वॉशरूम की तलाश में वे इधर-उधर दौड़े, लेकिन किसी भी सार्वजनिक शौचालय में सुविधा नहीं मिल पाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें