Rishi Sunak: 3 जून को RCB और Punjab Kings के बीच IPL का फाइनल खेला गया। बैंगलोर ने IPL शुरू होने के 18वें साल ट्रॉफी अपने नाम की। इस मौके पर बैंगलोर को सपोर्ट करते ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी दिखें। ऋषि सुनक इन दिनों भारत में अपनी पत्नी के साथ घूम रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कुछ जबरदस्त खुलासे किए हैं। ऋषि सुनक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी, अक्षता मूर्ति को कन्नड़ भाषा में प्रपोज किया था। बता दें कि अक्षता इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और प्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं।