Romance on Bike: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से एक खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया है। चलती मोटरसाइकिल पर एक युगल एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल है। वायरल क्लिप में एक युवक मोटरसाइकिल चला रहा है, जबकि एक युवती उसके सामने पेट्रोल टैंक पर उल्टी दिशा में बैठी हुई है। बाइक पर लड़की को गले लगाए युवक मस्ती में बाइक चलाता हुआ दिख रहा है। सबसे खतरनाक बात ये है कि, एक्सप्रेसवे पर दोनों बिना हेलमेट के बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे है। वैसे लड़की के हाथ में एक हेलमेट है जिसे उसने पहन नहीं हुआ है। बता दें कि बाइक का नंबर दिल्ली में रजिस्टर्ड है।