Get App

'सोनम ने हनीमून पर राजा को 10 लाख के गहने पहन कर चलने को कहा' सास उमा रघुवंशी ने बताई कई चौंकाने वाली बात

Raja Murder Case: राजा की मां उमा रघुवंशी के अनुसार, सोनम ने शिलांग की अपनी ट्रिप को भी आगे बढ़ा दिया होगा। हालांकि, सोनम ने दोनों परिवारों को यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पीड़ित की मां ने कहा, "सोनम ने टिकट बुक किए थे और हो सकता है कि उसने यात्रा को शिलांग तक बढ़ा दिया हो, क्योंकि मेरे बेटे को उस इलाके के बारे में जानकारी नहीं थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 4:01 PM
'सोनम ने हनीमून पर राजा को 10 लाख के गहने पहन कर चलने को कहा' सास उमा रघुवंशी ने बताई कई चौंकाने वाली बात
'सोनम ने हनीमून पर राजा को 10 लाख के गहने पहन कर चलने के कहा' सास उमा रघुवंशी ने बताई कई चौंकाने वाली बात

इंदौर के राजा रघुवंशी के परिवार का कहना है कि उन्हें राजा और सोनम की मेघालय हनीमून ट्रिप के बारे में पता नहीं था। सोनम के सरेंडर और गिरफ्तारी के बाद इस मामले में लगातार कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को राजा की मां ने बताया कि सोनम ने मेघालय में अपने हनीमून ट्रिप के लिए यात्रा और ठहरने सहित सभी बुकिंग करा ली थी, लेकिन वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था। सूत्रों ने बताया, "सोनम के टिकट बुक करा लेने के बाद ही राजा ने अपनी मां को हनीमून के बारे में बताया।"

CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया, राजा के परिवार ने शुरू में इस ट्रिप को मंजूरी देने में झिझक दिखाई और उन्हें भेजने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन राजा ने उन्हें बताया कि सोनम ने टिकट बुक कर लिए हैं और सारी व्यवस्था भी कर ली है।

राजा की मां उमा रघुवंशी के अनुसार, सोनम ने शिलांग की अपनी ट्रिप को भी आगे बढ़ा दिया होगा। हालांकि, सोनम ने दोनों परिवारों को यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

मां को राजा ने बताई सोनम की इच्छा...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें