इंदौर के राजा रघुवंशी के परिवार का कहना है कि उन्हें राजा और सोनम की मेघालय हनीमून ट्रिप के बारे में पता नहीं था। सोनम के सरेंडर और गिरफ्तारी के बाद इस मामले में लगातार कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को राजा की मां ने बताया कि सोनम ने मेघालय में अपने हनीमून ट्रिप के लिए यात्रा और ठहरने सहित सभी बुकिंग करा ली थी, लेकिन वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था। सूत्रों ने बताया, "सोनम के टिकट बुक करा लेने के बाद ही राजा ने अपनी मां को हनीमून के बारे में बताया।"