मेघालय हनीमून हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे एक खौफनाक साजिश की ओर इशारा करते हुए नए खुलासे हुए हैं। राजा का शव उस समय एक गहरी खाई में पाया गया था, जब वह अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय में हनीमून मनाने गए थे। सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी का अफेयर किसी राज कुशवाहा नाम के एक शख्स था। इसी राज को राजा की हत्या का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपी भी सामने आए हैं।