TCS Employee : पिछले कुछ दिनों से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और इसने हर किसी का ध्यान खींचा है। महाराष्ट्र के पुणे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के ऑफिस के बाहर एक कर्मचारी फुटपाथ पर सोता हुआ नजर आया। तस्वीर के साथ एक लेटर भी वायरल हुआ, जिसमें कर्मचारी ने अपनी सैलरी और हालात पर नाराजगी जताई थी। देखते ही देखते यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और कंपनी तक पहुंच गया।