करीब 25 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति बाघ के पास घुटनों के बल बैठा हुआ है, और पास में खड़ा एक ट्रेनर छड़ी की मदद से बाघ को बैठने का इशारा कर रहा है। बाघ जंजीर से बंधा था, लेकिन फिर भी उसने अचानक हमला कर दिया। यह घटना लोगों को हैरान कर रही है और ऐसी जगहों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। इसके बाद वीडियो में अचानक बाघ को उस पर्यटक पर झपटते हुए दिखाया गया है। हमले के दौरान पर्यटक की चीखें सुनाई देती हैं। इसके तुरंत बाद वीडियो खत्म हो जाता है, जिसमें कैमरे की हलचल और वहां मची अफरा-तफरी नजर आती है। इस नजारे ने देखने वालों को डर और हैरानी में डाल दिया।