Tips for Bridal Glow: शादी में दुल्हन के चेहरे पर ही सबकी नजर होती है। लेकिन दुल्हन की स्किन अगर अंदर से खुश नहीं होगी तो ग्लो कहां से आएगा। स्किन भी खुश या दुखी होती है। स्किन अगर हेल्दी और हाइड्रेटेड है तो वो खुश है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधूरी नींद, अधूरा पोषण, घंटो स्क्रीन का साथ और प्रदूषण सब मिल कर सेहत पर कहर ढा रहे हैं। यहां कुछ ऐसे ग्लो शॉटस के नुस्खे बताए जा रहे हैं, जो कम समय में ज्यादा का फायदा देने के गारंटी के साथ आते हैं। अगर आप इन 5 ब्राइडल ग्लो शॉट्स को अपने रूटीन में शामिल करती हैं, तो आप बिना किसी झंझट के ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। खास बात ये है कि इन्हें बनाने के लिए न किसी फैंसी इंग्रीडिएंट की जरूरत है और न बहुत मेहनत। तो चलिए जानें हैं इनके बारे में
